Home » संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी पर झूली

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी पर झूली

by
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फांसी पर झूली

औरैया |  थाना सहार अंतर्गत गांव पुरवा भिम्मा में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गई । मृतिका की मां ने तहरीर देते तारावती पत्नी ईश्वरचन्ड ग्रा. टिहुला पो मडपुरा थाना इन्दरगण जनपर कन्नौज ने बताया श्री कि उसने अपनी पुत्री आरती की शादी 2019 में मोहित पुत्र अतर सिंह गांव भिम्मा पुर्वा के साथ की थी जिसने उसने शादी में नकद रुपया व फुल दहेज दिया था इसके बाद से ही उसकी पुत्री से मोहित, जेठानी सीता पत्नी अनिल, जेठ अनिल पुत्र अतर सिंह आये दिन प्रताडित करके कहते थे कि एक मोटर साइ‌किल व दो तोला की जंजीर व पचास ग्राम की अंगूठी की माग कर रहे थे कहते थे अगर नहीं दिये तो जान से मार देगे जबकि आरती की एक पुत्री व एक पुत्र 2 वर्ष का है।

यह भी देखें : झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में निकले नरमुंड व हड्डियां, जांच के आदेश

कल दिनांक 13/12/2023 शाम लगभग 9वजे आरती को इन तीनों लोगों ने बेरहमी से मारा इसके बाद उसके पास आज जेठानी ने फोन किया तो कहा की तुम्हारी पुत्री ने फासी लगा ली है। जव वादिनी के परिवार वाले घर पर आये तो उसकी पुत्री आरती की मिट्टी रखी हुई थी आरती को पूरे शरीर में काफी चोट थी।थानाध्यक्ष सहार विनोद कुमार ने सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया मृतिका आरती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News