- ब्रेकर पर झटका लगते ही नीचे गिरी
- अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
दिबियापुर। चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला बाइक से गिर गई। बेहोशी हालत में उसे सीएचसी दिबियापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजीतमल कोतवाली के गांव दरवटपुर निवासी 55 वर्षीय माया देवी पत्नी रुस्तम सिंह का कानपुर देहात के मंगलपुर थाना गांव सुसर निवादा निवासी चचेरे भाई का निधन देर रात हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर माया देवी अपने पति रुस्तम सिंह व बेटे अभिषेक के साथ बाइक से जा रही थी ।
यह भी देखें : गेहूं काटते किसान की बिगड़ी हालत सीएचसी में हुई मौत
दिबियापुर से जमौली वाले मार्ग पर जब बाइक पहुंची तभी सड़क पर ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हुई और महिला बाइक से नीचे गिर गई। बाइक चला रहे बेटे ने तत्काल बाइक रोककर उठाया लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गई।
एम्बुलेंस से उसे आनन-फानन में सीएचसी दिबियापुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव अपने गांव ले गए।