- औरैया के बिधूना क्षेत्र में हुआ हादसा
औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में भाई के साथ बाइक से मायके जा रही महिला की फिसल कर गिर जाने से सिर में चोट लगने से मौत हो गई। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ससुराल ले गए।
यह भी देखें : औरैया में किसान की डंडों से पीटकर हत्या
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के संदलपुर रसधान निवासी शशिदेवी (43) पत्नी नरेन्द्र कुमार गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे दो बच्चों सहित अपने भाई अमित के साथ मोटरसाइकिल से मायके बेबर मैनपुरी जा रही थीं। तभी थाना क्षेत्र के मुग्गपुर के समीप वह बाइक से फिसलकर नीचे गिर गयी और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मरणासन्न हो गई। बाइक पर बैठे बच्चों ने अमित को बताया कि मम्मी नीचे गिर गयीं है, उसने बाइक को रोक कर बहन को देखा और रोने लगा। तभी गांव के लोग दौड़े और महिला को उपचार के लिए रूरूगंज एक निजी चिकित्सक ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
यह भी देखें : युवा भाजपा नेता को गोली मारी सैफई रेफर
घटना की सूचना अमित ने अपने बहनोई नरेन्द्र को दी जिनके पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए महिला के शव को लेकर संदलपुर रसधान चले गए, जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया कि मृतक महिला अपने भाई अमित की 14 जून को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए दो बच्चों को साथ लेकर अमित के ही साथ बाइक से मायके बेबर मैनपुरी जा रही थी।