औरैया में घर में झाड़ू लगाते समय सर्पदंश से महिला की मौत

औरैया

औरैया में घर में झाड़ू लगाते समय सर्पदंश से महिला की मौत

By

September 17, 2020

औरैया में घर में झाड़ू लगाते समय सर्पदंश से महिला की मौत

परिजनों ने महिला को काट कर भाग रहे सर्प को पकड़ा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में घर में झाड़ू लगाते समय एक महिला को सर्प ने डस लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने महिला को काट कर भाग रहे सर्प को पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा जनपद के ग्राम गढ़ा कासदा निवासी सुरेन्द्र निषाद बीते वर्ष से अपनी पत्नी प्रेमलता (38) व बच्चों संध्या, पूजा, ऋषि, गायत्री, जमुना के साथ क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ी में कच्चा मकान बनाकर रह रहा था। प्रेमलता बुधवार को कमरे में झाडू लगा रही थी तभी अचानक उसे एक सर्प ने काट लिया।

यह भी देखें : सड़क पार कर रही महिला को बचाने मेंऑटो पलटा, टक्कर से महिला की मौत

शोर मचाने पर परिजनों ने भाग रहे सर्प को किसी तरह पकड़ कर कैद कर लिया और बेहोशी हालत में प्रेमलता के इलाज के लिये निजी चिकित्सकों सहित झाड़फूॅक करने वाले ओझाओं की चैखटों पर भटकते रहे। आज रात्रि में प्रेमलता ने दम तोड़ दिया। कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत होने की पुष्टि होने पर दैवीय आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता दिलाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : औरैया में योजनाओं की फीडिंग कम होने पर होगी सेवा समाप्त: डीएम