हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में मंगलवार शाम को बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर मृत्यु हो गयी और एक अन्य महिला समेत दो लोग बुरी घायल हो गये। इसके अलावा छह बकरियां भी मर गयी। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मौदहा आरके मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के सिसोलर गांव निवासी सिया सखी (55) पत्नी मलखान प्रजापति और लीला पत्नी सियाराम गांव के बाहर अपनी-अपनी बकरियों चरा रही थी, तभी बारिश शुरू होने पर दोनों एक छाते के नीचे बैठ गई।
यह भी देखें : शाहजहांपुर में बदमाशों प्रोफेसर की चाकू से गोद कर की हत्या, सात अन्य को किया घायल
उसी समय जोरदार धमाके के साथ बिजली उनके ऊपर गिर गई जिससे सिया सखी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और लीला बुरी तरह जख्मी हो गयी। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना उरदना गांव में हुई। जहां बकरी चरा रहा खेरापति पर बिजली गिरने से वह घायल हो गया उसकी छह बकरिया भी मौके पर ही मर गयी। खेरापति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसडीएम ने जाकर घटना का जायजा लिया और मृतक के घर जाकर उनके परिजनों को सान्त्वना दी।