औरैया के एरवाकटरा क्षेत्र की घटना, मृतका के हैं तीन छोटे-छोटे बच्चे सभी का रो रो कर बुरा हाल
औरैया। जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में पति से मामूली विवाद के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु सैंफई अस्पताल ले गये जहां उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी देखें… लॉकडाउन में स्कूल फीस माफ करने वाले प्रबंधकों का हुआ सम्मान
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र गांव लालपुर निवासी राजेंद्र सिंह यादव की शादी 7 वर्ष पूर्व दिबियापुर के गोविंद नगर निवासी मोती लाल यादव की पुत्री मालती देवी के साथ हुई थी। बताया गया है कि सोमवार की दोहपर मालती का अपने पति राजेन्द्र से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था, जिससे क्षुब्ध होकर मालती ने देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन उसे मेडिकल कालेज सैंफई ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी देखें… गहलोत ने पायलट और दो समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया
थानाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतका के तीन पुत्र राजन (06), रोहित (04) व अमन (02) वर्ष हैं।