Home » बीमारी के चलते हुई महिला की मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

बीमारी के चलते हुई महिला की मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

by
बीमारी के चलते हुई महिला की मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

औरैया | सहार औरैया बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी निवासी शिवा की शादी सोनी उम्र 23 बर्ष के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी
सोनी की गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। जिसके बाद मायके पक्ष को सूचना दी गई तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। सोनी पुत्री रामकरन की शादी शिवपुरी निवासी शिवा के साथ हुई थी। पिछले कुछ माह से सोनी बीमार चल रही थी। जिसका इलाज बेला के एक निजी अस्पताल में हुआ जिसके बाद उसका इलाज कानपुर में हुआ इलाज कराकर परिजन उसे घर वापस ले आए।

यह भी देखें : पी के 75 फीसदी ग्रामीणों तक पहुंचा नल से जल

बुधवार देर शाम तक शिवा के ससुरालीजन सोनी से मिलकर अपने घर वापस चले थे। गुरुवार सुबह सोनी की मृत्यु की सूचना मिलते ही सोनी के पिता रामकरन ने थाना पुलिस को पुत्री की हत्या की सूचना दी। सोनी की 4 साल पहले पहली शादी हुई थी। पति शिवा ने बताया सोनी कई दिनों से बीमार चल रही थी जहाँ उसका काफी इलाज कराया गया लेकिन उसको बचाया ना जा सका शिवा दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था । शिवा ने बताया की कानपुर हैलेट में इलाज चल रहा था। परिजनों ने बेला थाना को सूचना दी मौके पर पहुँचे बेला थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए औरैया चिचौली के लिए भेज दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News