- फर्रुखाबाद का हाई प्रोफाइल मामला
- मायके में महिला ने जमकर किया हंगामा
- मोहल्ले के लोगों ने महिला को रोका
- कानपुर से परिजनों संग आई महिला का चौकी में भी हंगामा
- महिला ने पुलिस को दी तहरीर
- पुलिस ने शुरू की जांच
फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद से है, यहां मायके में भाई को दिए अपने 26 लाख रुपए का तगादा करने आई महिला ने अपने ऊपर कैरोसीन डालकर हाई-प्रोफाइल ड्रामा किया। मौके पर मौजूद लोगों नें महिला को पकड़ लिया। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस जांच कर रही है।
जनपद कानपुर के कौशलपुर निवासी भावना राजानी पत्नी संतोष कुमार ने रविवार दोपहर शहर के मोहल्ला पक्का पुल निवासी अपने भाई किशन लाल श्यामवानी पुत्र मन्नू मल श्यामवानी के घर आकर हंगामा शुरू किया।
यह भी देखें : शादी के लिए दबाव बनाने पर लोको पायलट ने की युवती की हत्या
महिला के साथ उनके कुछ परिजन भी थे, उन्होंने उसे बचाने का प्रयास नही किया। मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़ लिया। महिला भावना ने आरोप लगाया कि उसने भाई किशन लाल श्यामवानी को वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक कुल 26 लाख रुपए दे दिए, लेकिन किशन लाल उन्हें वापस नही दे रहा है। काफी प्रयास किया लेकिन वह पैसे लौटाने को राजी नही है। घटना की जानकारी होने पर तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी आदि मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में महिलाओं ने चौकी आकर भी जमकर हंगामा कर पैसा वापस दिलाने की मांग की। भावना राजानी ने पुलिस को तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिल गयी है,जांच की जा रही है।