- कोरोना काल में पति की हो गई थी मृत्यु
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद । थाना क्षेत्र के रतवा गांव में एक महिला ने बुधवार की देर रात्रि फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बच्चो के देखने पर उन्होंने बाबा को बताया जिन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगरा जिला के एतमादपुर निवासी राम बहादुर ने अपनी 35 वर्षीय पुत्री दीपा यादव की शादी विगत 13 वर्ष पूर्व फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रतवा निवासी राजेन्द्र सिंह यादव के पुत्र स्व दिनेश कुमार यादव के साथ की थी। विगत 2020 में करोना काल मे दिनेश कुमार यादव की मृत्यु हो गई थी।
यह भी देखें : बालीबाल में विजेता वेला एवं उपविजता विधूना की टीम रही
जिसके बाद में दीपा यादव अपने दो बच्चे छवी 12 वर्ष व अम्बर 9 वर्ष के साथ घर में अलग रहकर अपना गुजर बसर कर रही थी। बुधवार की देर रात्रि दीपा यादव ने घर के ऊपर बने कमरे में छत पर लगे पंखा टांगने वाले कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई । बच्चों के देखने पर वह रोते हुए चीखने चिल्लाने लगे उन्होंने तत्काल अपने बाबा राजेन्द्र सिंह यादव को सूचना दी जिन्होंने ने थाने में सूचना दी । सूचना पर रात्रि में ही पहुंचे सीओ अजीतमल भरत पासवान व थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।