Tejas khabar

महिला ने पति के मित्र पर लगाया देह शोषण का आरोप

महिला ने पति के  मित्र पर  लगाया देह शोषण का आरोप
महिला ने पति के मित्र पर लगाया देह शोषण का आरोप

पीड़ित महिला ने एसपी को दिया प्रार्थना पत्र

औरैया। थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम निवासी एक महिला ने शनिवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके पति का मित्र उसे डरा धमका कर हवस का शिकार बनाता चला आ रहा है। साथ ही उसने पीड़िता का वीडियो भी पति को भेज दिया है। जिससे पति ने उससे संबंध विच्छेद कर लिए हैं। पीड़ित महिला ने आरोपित पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी से गुहार लगाई है।

यह भी देखें :किसान तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग अवश्य करें:डॉ अनन्त कुमार

क्षेत्र के ग्राम निवासी एक 25 वर्षीय महिला ने शनिवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सुनीति को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका पति नौकरी करता है। जिसके कारण वह उसे लेने नहीं आ सका। उसके पति ने थाना क्षेत्र के पडोसी ग्राम निवासी अपने मित्र सुवीत कुमार पुत्र शिव कुमार को लेने के लिए गत 24 जुलाई 2020 को भेजा। घर पर वह अकेली थी, यह देख कर उसकी नियत खराब हो गई और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने उसे तमाचा मार दिया तथा सारी रात उसे हवस का शिकार बनाया।

यह भी देखें :छात्र संसद के प्रस्तावों का समय से होगा क्रियान्वयन- डीएम

इसके अलावा उसने वीडियो भी बना लिया। उसी वीडियो का हवाला देते हुए वह कहता है कि वह वीडियो को मीडिया को सौंप देगा तथा उसके पति को भेज देगा। तब से लेकर वह पीड़िता को हवस का शिकार बनाता चला आ रहा है। वह पीड़िता को सारी जिंदगी हवस का शिकार बनाना चाहता है। उसने गलत वीडियो उसके पति को भेज दिया। जिस पर उसके पति ने संबंध विच्छेद करने की बात कही है। पीडिता का कहना है कि वह अब कहीं की नहीं रही , आखिर वह क्या करें? गत 10 सितंबर को वह इस आशय की शिकायत करने थाने गई , लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की गुहार लगाई है।

यह भी देखें : लूट गिरोह के तीन सदस्यो को लूटे हुए माल सहित किया गिरफ्तार

Exit mobile version