पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही की हो गई मौत
औरैया। यूपी के औरैया जिले में सड़क हादसे में सिपाही की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकी एक महिला ने फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी। गत दिवस सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए औरैया कोतवाली में पिछले माह सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। आरोपी सिपाही की औरैया की देवकली पुलिस चौकी में तैनाती थी।
यह भी देखें: इटावा में पराली जलाने पर 29 किसानों पर मुकदमा,70 हजार रुपए जुर्माना वसूला
बता दें कि गत 6 अक्टूबर को दिबियापुर क्षेत्र निवासी एक पीड़िता बेवा ने देवकली चौकी पर तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी करने के लिए कहने पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिस पर दिबियापुर थाने में सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही जितेंद्र को निलंबित कर दिया था। पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुए सिपाही की मौत हो गई। बताते हैं कि यह खबर अखबार में पढ़ने के बाद सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला सदमे में आ गई उसने औरैया स्थित घर में फांसी लगा ली।
यह भी देखें: 20 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को जालौन पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को दी तहरीर में उक्त महिला ने बताया था कि उसके पति की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। दिबियापुर में तैनाती के दौरान उसके व सिपाही के बीच प्रेम संबंध हो गया था। इस पर सिपाही का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। सिपाही ने उसे शादी का झांसा दिया। इस पर वह सिपाही के झांसे में आ गई। जिस पर सिपाही ने उससे संबंध बना लिया। पीड़िता ने बताया कि यह क्रम पिछले 18 माह से चल रहा था। महिला ने सिपाही पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था।
यह भी देखें: टेंट के गद्दो की गोदाम में लगी भीषण आग, एक की जिंदा जलकर मौत