दिबियापुर । हजारों की तादाद में पौधरोपण करने के लिए नगर पंचायत में आई पौधे सूख गई लेकिन उनका कहीं रोपड़ नहीं हुआ। मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद नगर पंचायत प्रशासन अपने बचाव में जुट गया है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मनीष कुमार चयनित
बुधवार को भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा ने कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की। फोटो में दिख रहा है कि नगर पंचायत दिबियापुर परिसर में एक ट्रैक्टर ट्राली में हजारों सूखे पौधे पड़े हैं। श्याम सिंह ने लिखा कि ट्रैक्टर ट्राली में रखे पौधे धूप में सूख गए। जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते पौधेरोपण तो दूर नर्सरी से लाए गए इन पौधों को संरक्षित भी नहीं किया जा सका। लगभग एक माह से रोपण के इंतजार में ट्राली की शोभा बढ़ा रहे हैं पौधे और शासन की योजनाओं को पलीता लगा रहे अधिकारी। विभिन्न सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद लोगों ने जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरू कर दिया।
औरैया में चोरों से एलसीडी,सीपीयू बरामद