Tejas khabar

एटीएम से आज निकाल लें रुपए कल से देना होगा चार्ज

ATM credit card
एटीएम से आज निकाल लें रुपए कल से देना होगा चार्ज

दूसरे बैंक के एटीएम से केवल तीन लेनदेन फ्री उसके बाद लगेगा शुल्क

1 जुलाई से लोगों के लिए तमाम नियम बदलने वाले हैं। इनमें बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने से लेकर एटीएम से ट्रांजैक्शन के नियम में बदलाव प्रमुख हैं। सरकार ने कंपनी खोलना आसान कर दिया है अब सिर्फ आधार नंबर के जरिए ही कंपनी खुल जाएगी वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भी 1 जुलाई से शुरू होगी।

यह भी देखें… पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि से नाराज वामपंथियों का प्रदर्शन

खाते में रखना होगा मिनिमम बैलेंस

सरकार ने सेविंग अकाउंट में औसत मिनिमम बैलेंस नहीं रखने की छूट दी थी यह ऐलान 30 जून तक के लिए किया गया था 1 जुलाई से यह डेडलाइन खत्म हो रही है बैंक अधिकारियों के अनुसार अभी गाइडलाइन नहीं आई है ऐसे में एक जुलाई से खाताधारकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। यह अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग अलग हो सकता है।

यह भी देखें… औरैया में सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

एटीएम ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

कोरोना संक्रमण के दौरान फाइनेंस मिनिस्ट्री की ओर से 30 जून तक सभी बैंकों के एटीएम से कैश विड्रोल पर ट्रांजैक्शन चार्ज हटा दिए गए थे। यानी कि जिस बैंक में आपका खाता है उसके एटीएम से 5 और दूसरे बैंक के एटीएम से 3 लेनदेन से अधिक पर अब तक कोई चार्ज नहीं देना पड़ रहा था। लेकिन 1 जुलाई से आपको तय लिमिट से अधिक निकासी पर चार्ज देना पड़ेगा इसलिए खाताधारक चाहे तो एटीएम से आज रुपए निकाल सकते हैं। एटीएम से मुफ्त लेन-देन की सुविधा आज तक ही प्रभावी रहेगी।

यह भी देखें… मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

सिर्फ आधार नंबर के जरिए खोलें कंपनी

1 जुलाई से नई कंपनी खोलना आसान हो जाएगा। नए नियमों के अनुसार कंपनी शुरू करने के लिए अब तक जरूरी दस्तावेज अपलोड करने को समाप्त कर दिया गया है अब सिर्फ आधार नंबर के जरिए ही कंपनी खोली जा सकेगी।

यह भी देखें… औरैया में सास-बहू समेत चार ने जीती कोरोना जंग, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 77

स्ट्रीट वेंडर्स बढ़ा सकते कारोबार

सरकार ने ठेला खोमचा पटरी वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है । इनके लिए 1 जुलाई से प्रधानमंत्री स्वर निधि योजना शुरू होने जा रही है इसके अंतर्गत रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को 10000 तक का लोन सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी देखें… स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर भारत योजना में मिलेगा लोन

ओटीपी से खोलें राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने एनपीएस खाता खोलने तथा उसे और आसान बनाने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ने के लिए अंश धारक अब ओटीपी वन टाइम पासवर्ड के जरिए अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं।

यह भी देखें… राज्य मंत्री पहुंचे जनता के द्वार, घर-घर पहुंचाया पुष्टाहार

Exit mobile version