Tejas khabar

वृद्ध महिला के साथ 3 महिलाओं ने ₹25 हजार की टप्पेबाजी

वृद्ध महिला के साथ 3 महिलाओं ने ₹25 हजार की टप्पेबाजी

वृद्ध महिला के साथ 3 महिलाओं ने ₹25 हजार की टप्पेबाजी

औरैया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिबियापुर रोड स्थित तहसील के समीप एक वृद्ध महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है जहां पर वृद्ध महिला के अनुसार आपको बताते चलें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उसने ₹25000 निकाले थे, जिसके बाद तहसील के समीप शराब ठेके के पास सब्जी खरीदने के लिए महिला रुक गई।

यह भी देखें : अमृत महोत्सव पर ‘अखण्ड भारत : एक युग द्रष्टा’ अंतर्राष्ट्रीय काव्य संकलन

ऐसी दौरान 3 महिलाओं ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया,तत्पश्चात महिला ने पुलिस को सूचित कर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच में जुट गई है। बताते चलें कि औरैया के ब्रम्हनगर की रहने वाली गायत्री मिश्रा भूतपूर्व सैनिक प्रभु मिश्रा की पत्नी है।

यह भी देखें : रविवार को लगेगा मेगा कैम्प दी जाएगी कोविड टीके की एहतियाती डोज

उनका एक बेटा एयर फोर्स में कानपुर में तैनात है। जिसने आज खर्चे के लिए रुपए खाते में भेजे थे जिसकों निकालने के लिए गायत्री मिश्रा बैंक गई हुई थी लेकिन पैसा चोरी हो जाने के बाद अब गायत्री मिश्रा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं और जांच कर अपने पैसे वापस करने की मांग कर रही है।

यह भी देखें : वीजीएम की छात्रा मालिनी ने कथक नृत्य में मंडल पर पाया तृतीय स्थान

Exit mobile version