Home » शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म

शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म

by
शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म

शिवपाल के हस्तक्षेप से सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कर्मियों का धरना खत्म

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के आंदोलनरत संविदा कर्मियो की मांगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल की पहल पर यूनीवसिर्टी प्रबंधन ने स्वीकार कर ली है जिसके बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया है । जसंवतनगर के सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने धरनास्थल पर कुलपति डा.प्रभात कुमार सिंह को बुलवाकर आश्वासन दिलाया है कि अब कोई कर्मचारी बाहर नहीं निकाला जायेगा,साथ ही वे अब इसे खुद ही आकर लगातार देखते रहेंगे और जो भी संभव होगा वह मुख्यमंत्री से मिलकर उपलब्ध करायेंगे।

यह भी देखें : कुपोषण का खात्मा करेंगी पोषण वाटिका

सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के कार्यरत 600 संविदाकर्मियों और पूर्व सैनिकों को निकाले जाने के प्रस्ताव मे धरना प्रदर्शन चल रहा था। शिवपाल ने मेडिकल यूनीवसिर्टी में चल रहे धरना स्थल पर बुधवार दोपहर पहुंचकर संविदाकर्मियों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। कुलपति डा.प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि किसी संविदाकर्मी को नही निकाला जाएगा जैसे पूर्व में व्यवस्था चल रही थी। वैसे ही चलती रहेगी। यादव और कुलपति के भरोसे के बाद आंदोलित कर्मियों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है।

यह भी देखें : इटावा में श्री रामभद्राचार्यजी की राम कथा तेरह सितंबर से

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News