Tejas khabar

तपस्वी सम्राट संमति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से विराजमान देवी मां पदमावती माता

तपस्वी सम्राट संमति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से विराजमान देवी मां पदमावती माता
तपस्वी सम्राट संमति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से विराजमान देवी मां पदमावती माता

इटावा | श्री दिगंबर जैन पचायती मंदिर पंसारी टोला मे चैत्र की नवरात्रि के नवमी के दिन देवी मां पदमावती माता का धूमधाम से भव्य श्रृंगार किया गया माता का हरे नरियल से भक्तों ने अभिषेक किया और श्रृंगार किया गया इसके उपरांत माता की समूहिक गोद भराई की गई जिससे पांच फल ,मेवा ,मिठाई से महिलाओं की गोद भराई की गई । उपरांत माता की दीपकों से महाआरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी देखें : श्रीराम जन्मोत्सव पर नगर में निकलेगी भब्य शोभा यात्रा

भक्त चौ अभिनंदन जैन(नंदू) ने बताया कि पदमावती माता की मूर्ति तपस्वी सम्राट आचार्य श्री संमति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से विराजमान है माता बहुत चत्मकारी है जो माता के दरबार मे हरा नरियल सच्चे मन चढाता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है गोदभराई मे श्री अनीता जैन विनीता जैन सरोज जैन अनीता जैन चंदनी जैन मोहनी जैन आदि महिलाएं मौजूद रही।

यह भी देखें : महावीर जयंती पर मांस ,शराब की दुकानें बंद कराए जाने को सीएम को भेजा पत्र

मंदिर कमेटी अशोक जैन एल आई सी अजय जैन चौ स्वदेश जैन अभय जैन (पिंटू) अमरजीत जैन नरेश जैन कमलेश जैन दिलीप जैन धीरज जैन धीरू हेमंत जैन चौ प्रशांत जैन आदि लोग मौजूद रहे। लालपुरा , मे लवकुश जैन ने माता का श्रृंगार किया नशियां जी, सराये शेख मंदिर छिपैटी आदि मंदिरो मे पदमावती माता का श्रृंगार किया गया ।

Exit mobile version