Home » कृषि उपज व्यापार बिल से किसान अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे- अखिलेश

कृषि उपज व्यापार बिल से किसान अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे- अखिलेश

by

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में पास हुए कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 को लेकर कहा है कि ये एक नए युग का आरंभ है। सीएम योगी ने कहा कि यह विधेयक किसान बहनों-भाइयों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित करेगा। सीएम योगी ने इस लोक कल्याणकारी प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। तो वही इसे लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संसद में पास हुए किसानों को लेकर दिल के विरोध में योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।अखिलेश ने कहा भाजपा सरकार खेती को अमीरों के हाथों गिरवी रखने के लिए शोषणकारी विधेयक लाई है।
ये खेतों की मेड़ तोड़ने का षड्यंत्र है और साथ ही एमएसपी सुनिश्चित करनेवाली मंडियों के धीरे-धीरे खात्मे का भी. भविष्य में किसानों की उपज का उचित दाम भी छिन जाएगा और वो अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे.

यह भी देखें…विचाराधीन संविदा आधारित नई भर्ती नीति अव्यवहारिक : पीएचडी स्कॉलर

यह भी देखें… मोदी के 70 वें जन्मदिन पर विधायक ने दिव्यांगों को बांटे 70 उपकरण

आपको बता दें लोकसभा ने गुरुवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक पारित कर दिया था. आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पहले ही पारित हो चुका है.

इस विधेयक के विरोध में  कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधी विधेयक हरित क्रांति के मकसद को बेमानी बना देंगे और ये ‘कृषि के भविष्य का मृत्यु नाद’ साबित होंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना वायरस महामारी की तरह किसानों के जीवन और उनकी आजीविका पर हमला कर रही है। इस बिल को लेकर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News