यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3.80 करोड़ के बजट से 1.90 लाख बच्चों को दिए जाने हैं स्वेटर
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सर्दियां शुरू हो गई हैं, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में अभी तक स्वेटर वितरण नहीं हुआ है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सर्दी में मुफ्त स्वेटर दिए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले को करीब 3.80 करोड का बजट मंजूर किया था, 31 अक्टूबर तक स्वेटर की खरीद कर बांटने के आदेश थे। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते जिले में अब तक एक भी स्वेटर की खरीद नहीं हो सकी है, अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचाने में लगे हैं।
यह भी देखें: निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में यूपी पुलिस
जिले के 1855 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.90 लाख बच्चे पंजीकृत हैं ।प्रति बच्चा एक स्वेटर दिया जाना है, इसकी कीमत 200 रुपए है । अगस्त में शासन ने आदेश दिए थे कि जेम पोर्टल पर टेंडर डलवा कर स्वेटरों की खरीद करवाई जाए और सर्दी शुरू होने से पहले स्वेटर बांट दिए जाएं. जेम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में ही बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब एक पखवारा से ज्यादा का समय लगा दिया। अपने चहेतों को टेंडर दिलवाए जाने के लिए अधिकारी सांठगांठ में लगे रहे करीब एक पखवाड़े पहले लखनऊ की एक संस्था को टेंडर मिला। टेंडर मिलने के बावजूद अभी तक जिले में एक भी स्वेटर की आपूर्ति नहीं हो सकी है.जिसके चलते निर्धारित समय पर छात्रों को स्वेटर नहीं दिए जा सके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन-चार दिन में स्वेटरों की पहली खेप जिले में आएगी जिसके बाद स्वेटरों का वितरण करवाया जाएगा
यह भी देखें : सपा ने स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नामों पर लगी मोहर..
वहीं एक शिक्षिका ने बताया कि कि अभी विद्यालयों को स्वेटर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। पिछली बार भी लेट स्वेटर विद्यालयों को प्राप्त हुए थे और अभी भी स्वेटर विद्यालयों को प्राप्त प्राप्त नहीं हुए हैं।
वहीं एक दूसरी शिक्षिका से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछली बार भी स्वेटर लेट आए थे इस बार अक्टूबर महीना बीत जाने के बाद भी स्वेटर विद्यालयों को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जैसी भी कोई सूचना मिलती है तो आपको सूचना दी जाएगी।
वहीं प्रभारी बीएसए पद पर तैनात वागीश गोयल ने बताया कि जेम पोर्टल की लापरवाही से विलंब हुआ है, दिवाली तक स्वेटर वितरण कर दिए जाएंगे।
यह भी देखें: एनटीपीसी में कार्यक्रमों के प्रतिभागी पुरस्कृत