यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से,निपटाया जाएगा यह जरूरी काम

लखनऊ

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से,निपटाया जाएगा यह जरूरी काम

By

December 15, 2021

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से,निपटाया जाएगा यह जरूरी काम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल का संक्षिप्त मगर महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा।योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के संभवत: आखिरी सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बुलाए गए तीन दिवसीय सत्र में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा। अगले साल फरवरी मार्च में राज्य में चुनाव होने की संभावना है।

यह भी देखें : विधायक जय चौबे और विनय शंकर तिवारी सपा में शामिल हुए,भाजपा और बसपा के लिए बड़ा झटका

विधानसभा के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर को श्रद्धाजंलि देने के बाद सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। 16 दिसंबर को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे और अगले वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए लेखानुदान भी पेश करेंगे।उन्होंने बताया कि दूसरा अनुपूरक बजट और लेखानुदान 17 दिसंबर को सदन में पारित कराए जाएंगे।

यह भी देखें : बात बात पर लोगों को लाइन में लगाने वाली भाजपा की विदाई तय – अखिलेश