मंच पर नहीं घर में सम्मानित होंगे ‘मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान’ के विजेता

उत्तर प्रदेश

मंच पर नहीं घर में सम्मानित होंगे ‘मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान’ के विजेता

By

December 04, 2021

मंच पर नहीं घर में सम्मानित होंगे ‘मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान’ के विजेता

झांसी । खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में सक्रिय योगदान देने वालों को हर साल ‘मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान’ से नवाजने के लिये एक नयी परंपरा का सूत्रपात करते हुये यह सम्मान मंच पर नहीं बल्कि विजेता के घर जाकर दिया जायेगा।

हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की शुक्रवार को पुण्यतिथि के अवसर पर हीरोज क्लब द्वारा यहां आयोजित श्रृद्धांजलि समारोह में रिलायंस फांउडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी और स्पोर्ट्स रिसर्च सेंटर के संस्थापक डा कनिष्क पांडेय को पहला मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान से नवाजने की घोषणा की गयी।

यह भी देखें : गोरखपुर में दूरदर्शन के भू-उपकेंद्र का लोकार्पण

पूर्व क्रिकेटर सुरेन्द्र खन्ना और राष्ट्रीय इस्पात निगम के संचालक सुनील हीरानी ने बताया कि ध्यानचंद हीरोज क्लब खेलकूद विकास समिति के 100वें स्थापना वर्ष में इस साल ध्यानचंद स्मृति सम्मान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत नीता अंबानी और डा पांडेय द्वारा स्थापित संस्थाओं की मदद से देश के दूरदराज के इलाकों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में सक्रिय योगदान देने के लिये इस सम्मान से नवाजा जायेगा।

खन्ना ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान के साथ एक नयी परंपरा का भी सूत्रपात होगा। जिसमें मेजर ध्यानचंद के पुत्र ओलंपियन अशोक ध्यानचंद हर साल इस सम्मान से चुने गये व्यक्ति को उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि के दिन सम्मान के लिये चयनित व्यक्ति के नाम की घोषणा की जायेगी और उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर चयनित व्यक्ति को उसके घर जाकर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी देखें : अटल जयंती पर मोदी दे सकते हैं कानपुर मेट्रो की सौगात