Home » औरैया में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को मिला लैपटॉप

औरैया में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को मिला लैपटॉप

by
औरैया में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को मिला लैपटॉप
औरैया में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को मिला लैपटॉप

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित एक समारोह में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विजेता श्रद्धा को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पर रहे गौरव को मोबाइल एवं तृतीय स्थान पर रहे शशांक सक्सेना को टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

शहर के कृष्णा नाम गेस्ट हाउस में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि/कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दीक्षित ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले उक्त मेधावियों के साथ अन्य विजेताओं को लैपटॉप बैग व अन्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कांग्रेस की नीतियों व राष्ट्र निर्माण के इतिहास पर प्रकाश डाला।

यह भी देखें : औरैया में आमने-सामने भिड़ने के बाद धू-धू कर जले ट्रक

कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी विकास अवस्थी ने प्रतियोगिता के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी और लोगों से कांग्रेस के साथ जोड़ने की अपील की। जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे ने विजेताओं को बधाई देते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कंप्यूटर क्रांति लायी थी, जिससे आज सभी कार्यालयों में ऑनलाइन कार्य हो रहा है। समारोह में तनु शर्मा, अनुष्का पोरवाल, मनीषा राजपूत सृष्टि राजपूत, श्रेया दुबे, रितेश गौतम, योगिता सिंह, सत्यम दुबे, शिवांगी पोरवाल, मनीषा पाल, सुजाता सिंह, कुमारी गुड्डन, सोनाली दुबे, शैलजा दीक्षित आदि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बैग देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें : स्कूल भेजते हुए अपने पाल्यों को अभिभावक समझाएं जिम्मेदारी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News