तेजस ख़बर

प्रधानाचार्यों की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे संघर्ष _ राजेश अग्निहोत्री

प्रधानाचार्यों की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे संघर्ष _ राजेश अग्निहोत्री

प्रधानाचार्यों की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे संघर्ष _ राजेश अग्निहोत्री

औरैया। प्रयागराज में हुए प्रधानाचार्य परिषद की प्रांतीय बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद ग्रह जनपद लौटने पर विभिन्न जगहो पर राजेश अग्निहोत्री का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्यों की ज्वलंत एवं लंबित समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे। सोमवार को दिबियापुर में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में समस्त योग प्रशिक्षक एवं योग साधकों ने अपने एसोसिएशन के चेयरमैन एवं प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री( प्रधानाचार्य) का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया |

यह भी देखें : खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 83 हजार रूपये की धनराशि को साइबर सेल की टीम ने शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में कराए वापस

स्वागत करने वालो में मनमोहन सिंह सेंगर, डॉ रामचंद्र दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य, शिवकुमार दुबे प्रधानाचार्य, हरिश्चंद्र प्रेमी, निमित्त तिवारी योग प्रशिक्षक, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर, धर्मेंद्र गुप्ता, पारस नाथ द्विवेदी, योगेश कुमार द्विवेदी, श्रीप्रकाश शुक्ला ,किरन तिवारी , रीता श्रीवास्तव योग प्रशिक्षिकाएं आदि प्रमुख थे। उधर बेला क्षेत्र के याकूबपुर स्थित कन्या इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के नवनिर्वाचित कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री का प्रबंधक रवि राजपूत ,प्रधानाचार्या नीलम राजपूत ने अपने समस्त शिक्षक स्टाफ के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर एवम माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र उड़ाकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।।वही विद्यालय की बालिकाओं ने अक्षत चंदन रोली लगाकर स्वागत किया |

यह भी देखें : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में संगठन की मजबूती और सदस्यता बढ़ाने पर दिया गया जोर

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम राजपूत ने स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष को बताया कि प्रधानाचार्य एव शिक्षकों को सरकार द्वारा मानदेय दिए जाने ,पुरानी पेंशन बहाल किये जाने , स्ववित्तपोषित विद्यालय जहां केन्द्र निर्धारण हेतु सभी शर्तें पूर्ण है उनको बोर्ड परीक्षा का अनिवार्य रूप से केंद्र बनाया जाने आदि मांगे रखी ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को परेशान न होना पड़े ||कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने सभी मांगों को उचित बताते हुए उनकाॆ पूरा करने के लिए शासन एवं प्रशासन से सक्रिय पैरवी किए जाने का भरोसा दिलाया |

यह भी देखें : अनाज के बदले गुलाम बनाने का षडयंत्र कर रही है भाजपा: अखिलेश

उन्होंने बताया कि परिषद के मुख्य संरक्षक पूर्व सदस्य विधान परिषद डॉ यज्ञदत्त शर्मा,जे० पी० मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानाचार्यॊ के हितों एवं हकों के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी जिसको परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील मिश्रा,विश्वनाथ दुबे ,डॉ मनोज एवं सुरेश रस्तोगी , त्रिवेणी लाल श्रीवास्तव ,संदीप कुमार चतुर्वेदी, लल्लू प्रसाद त्रिपाठी आदि पदाधिकारी कार्य योजना को मूर्त रूप दे रहे हैं | आगामी लखनऊ में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में आगे की रणनीति की जाएगी | इसके अलावा कई जगहों पर लोगो ने स्वागत किया।

Exit mobile version