Home » साल में अंतरा के चार डोज देंगे अनचाहे गर्भ से मुक्ति -सीऍमओ

साल में अंतरा के चार डोज देंगे अनचाहे गर्भ से मुक्ति -सीऍमओ

by
साल में अंतरा के चार डोज देंगे अनचाहे गर्भ से मुक्ति -सीऍमओ

साल में अंतरा के चार डोज देंगे अनचाहे गर्भ से मुक्ति -सीऍमओ

  • सामुदायिक और ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई गर्भवती और धात्री महिलाओं की काउंसिलिंग

औरैया। पहली बार जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सहित समस्त सामुदायिक और ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचने वाली गर्भवती व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन के नवीन साधनों के विषय में विस्तृत जानकारी एवं परामर्श दिया गया ।

यह भी देखें : राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर छात्रा ने दी जान

इस दौरान योग्य दंपति व नव विवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित और वितरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि जब महिला स्वस्थ होगी तो परिवार भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है और बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रहा है।

यह भी देखें : माइनर कटने से 6 खेतों में पानी जाने से धान की नर्सरी डूबने से किसान चिंतित

उन्होंने महिलाओं से सरकारी अस्पतालों की सेवाओं के प्रति विश्वास रखने की अपील की। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल डॉक्टर शिशिर पुरी ने बताया कि नवीन साधनों के प्रति भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतरा इंजेक्शन तेजी से महिलाओं के बीच लोकप्रिय हुआ है। इसके अच्छे नतीजे आ रहे हैं। साल में चार डोज लेकर अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। इसके अलावा छाया टेबलेट, माला एन, कॉपर टी जैसी सुविधाएं भी अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध हैं।

यह भी देखें : कंचौसी में मालगाड़ी की टक्कर से किशोर की मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News