औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के औरैया विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अजीतमल बाबरपुर में भाजपा प्रत्याशी प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को भाजपा के पदाधिकारी,मंडल के पदाधिकारियों के साथ मतदाताओं से जनसम्पर्क कर भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व प्रधान एवं बसपा के भाई चारा मंडल कोआर्डिनेटर चन्द्रशेखर सोनी जी अपने साथियों सहित बसपा को छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए। जिनका मालार्पण कर स्वागत किया,। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक,पूर्व चेयरमैन रानी पोरवाल,मदन लाल पोरवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें : देश में नहीं, सरहद पार से मिल रहा है कांग्रेस को समर्थन: स्मृति ईरानी
इसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने विधानसभा- दिबियापुर में मण्डल- अछल्दा के गाँव- हसनपुर अहिरान में जनसम्पर्क के दौरान नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सरनाम शाक्य जी, अटसू चेयरमैन प्रतिनिधि स्वदेश पोरवाल ,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,जिला पंचायत सदस्य आशुपाल व रवि त्यागी{दोहरे}जी ,जिला मंत्री इंद्र पाल सिंह पाल, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, दिव्यांश कठेरिया,सुधीर उर्फ कल्लू यादव आदि मौजूद रहे। वही इसके अलावा उन्होंने सांफर, गढ़वाना, ग्वारी, ऐली,कंचौसी गांव , दखलीपुर, टीकमपुर आदि गांवों में भ्रमण कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ को बताया।