Site icon Tejas khabar

लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगा: इमरान मसूद

लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगा: इमरान मसूद

लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगा: इमरान मसूद

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित पूर्व विधायक इमरान मसूद ने मंगलवार देर शाम कहा कि उन्हें पार्टी में स्वयं बसपा अध्यक्ष मायावती ने शामिल किया था और जमकर उनकी तारीफ करने के साथ महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे थे लेकिन त्रासदी देखिए कि आज उन्हें पार्टी से निकाले जाने का ऐलान बसपा के जिलाध्यक्ष ने किया। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं वह उनकी इच्छा को अवश्य पूरा करेंगे और 2024 का चुनाव अवश्य लड़ेंगे।

यह भी देखें : रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा मुफ्त यात्रा का तोहफा

किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस सवाल का उन्होंने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया। बोले भविष्य के बारे मे थोड़ा इंतजार कीजिए। गौरतलब है कि सुश्री मायावती ने अभी हाल ही मे लखनऊ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की बैठक बुलाई थी, उसमें इमरान मसूद को नहीं बुलाया था और 15 अगस्त को सहारनपुर में पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में भी इमरान मसूद आमंत्रित नहीं किए गए थे। पिछले कुछ दिनों से बसपा में सांसद फजर्लुरहमान की सक्रियता फिर से सामने आ गई है। जो इमरान मसूद के पार्टी के आने के बाद से पृष्ठभूमि में चले गए थे।

Exit mobile version