- इटावा जिले के बलराई क्षेत्र का मामला आरोपी पति फरार
- कलंकित होते पवित्र रिश्ते
- अपनी पैतृक संपत्ति बेचने के बाद ससुराल में ही रह रहा था आरोपी पति
- ससुराली जनों ने 4 बीघा जमीन कर दी थी मृतिका के नाम, प्लॉट खरीद कर मकान भी बनवा दिया था
- पत्नी पर जमीन बेचने का बना रहा था दबाव ना मानने पर कर दी हत्या
शिवम दुबे, इटावा। जिले के बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला विशुन में जमीन बेचने से इनकार करने पर पति ने पत्नी की गड़ासा से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है।
यह भी देखें… केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से किया संवाद
जानकारी के मुताबिक मालती की शादी 18 वर्ष पूर्व रामबाबू से हुई थी । शराब का आदी होने के कारण रामबाबू ने अपनी रायपुर गांव में मौजूद सम्पत्ति बेच डाली थी और अपनी पत्नी मालती और पांच बच्चो के साथ अपनी ससुराल नगला विशुन में आकर रहने लगा था। ससुराल वालों ने चार बीघा जमीन उंसकी पत्नी मालती देवी के नाम कर दी थी जिसे बेचने के लिए रामबाबू अपनी पत्नी मालती से आए दिन झगड़ा करता था। गुरुवार सुबह जमीन को लेकर झगड़ा हुआ और रामबाबू ने अपनी पत्नी मालती की गड़ासे से काटकर निर्ममता से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी देखें… कोविड अस्पताल में भर्ती चार कोरोना मरीजों की डायलिसिस
पुलिस उपाधीक्षक जसवन्तनगर उत्तम सिंह ने बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत नगला विशुन गांव में पति ने पत्नी की गड़ासे से काटकर कर दी है। हत्या की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
यह भी देखें… यूपी में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद
आरोपी पति गिरफ्तार, प्लाट न बेचने देने पर ली जान
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि नगला विशुन की ठार में महिला की हत्या के आरोपी पति को बीएसटी स्कूल बलरई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित बांका भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में हत्याभियुक्त पति ने बताया कि एक प्लाट पत्नी के नाम था जिसे वह बेचना चाहता था पर पत्नी बेचने नहीं दे रही थी जिसको लेकर दोनों में काफी झगड़ा हुआ और उसने बांका से पत्नी की हत्या कर दी।