- उच्च प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
- औरैया के अयाना थाना क्षेत्र का मामला
औरैया। यूपी के औरैया जिले में अयाना थाना क्षेत्र के गांव सिहौली में शनिवार सुबह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बरगद के पेड़ पर युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिहौली निवासी सतेंद्र(28) पुत्र लाखन दोहरे का शव शनिवार सुबह पांच पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे बरगद के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए निकली देवेंद्र की पत्नी सुमन ने शव लटकता देख ग्रामीणों को जानकारी दी। मृतक के पिता लाखन दोहरे ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के पिता ने बताया कि आठ अगस्त को मृतक सतेंद्र की पत्नी खुशबू अपने तीनों बच्चे रितेश(5),अभिषेक(3), गुनगुन छह माह के साथ अपने मायके सरायं थाना भरथना जिला इटावा चली गई थी। शुक्रवार शाम को सतेंद्र ने अपनी पत्नी को घर आने के लिए फोन किया तो उसके ससुर ने उसे धमकी दी। बताया कि पूर्व में भी ससुरालीजन उसके साथ मारपीट व गली गलौज कर चुके थे। जिससे छुब्ध होकर सतेंद्र ने आत्महत्या कर ली। सतेंद्र की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मां मालती देवी व भाई-बहनों का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।