फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में एक शराबी ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मंगलवार को बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जोध निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ़ रिंकू का विवाह करीब 12 वर्ष पहले आरती के साथ हुआ था।
यह भी देखें : इटावा में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
रिंकू अपनी पत्नी के अवैध संबंध के शक में आये दिन शराब पीकर मारता था। इसी क्रम में चार दिसंबर की मध्य रात्रि रिंकू ने शराब के नशे में गहरी नींद में सो रही आरती पर हमला कर दिया और डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया।