Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया घर में पत्नी बच्चे कर रहे थे इंतजार,तभी पहुंची एक खबर ने कोहराम मचा दिया

घर में पत्नी बच्चे कर रहे थे इंतजार,तभी पहुंची एक खबर ने कोहराम मचा दिया

by Tejas Khabar
घर में पत्नी बच्चे कर रहे थे इंतजार,तभी पहुंची एक खबर ने कोहराम मचा दिया

मजदूरी कर घर वापस लौट रहे अधेड़ की राजधानी से कटकर मौत

औरैया। औरैया जिले में अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास वैशाली अड्डा की तरफ रेल ट्रैक पर 20840 रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव कब्जे में ले लिया बताया जा रहा है बैसौली अड्डा निवासी रामनाथ पुत्र बच्चन लाल उम्र 48 वर्ष मजदूरी कर घर वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी स्टेशन के पास गांव की तरफ जाते समय शुक्रवार शाम 7-50 पर नई दिल्ली की तरफ से कानपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

यह भी देखें : महिला ने मकान के अंदर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या की

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी बबली ने बताया कि वे लोग गांव बलिदास पुर थाना बेला के मूल रूप से रहने वाले हैं। 7 साल पहले अछल्दा के गांव बैसोली में ताराचंद के मकान में किराए पर रह कर मजदूरी कर रहे थे।मौके पर पहुंची आरपीएफ सिपाही किशोर, बिरजू ने शव को कब्जे में ले लिया, बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक
के 3 पुत्री व 2 पुत्र हैं।

You may also like

Leave a Comment