- मिलावट खोरी रोकने को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निकली
- लंबे अरसे से चल रहा है मिलावट खोरी का धंधा
- खाद विभाग की टीम को देख कर भाग निकले दुकानदार
- कई दुकानों से टीम ने भरे सैंपल
- समीक्षा करने कमालगंज पहुंची निगरानी समिति की सदस्य
- प्रोटोकॉल जारी होने के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी
- शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट: पूजा बाल्मीकि
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वेल्डिंग करते समय मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाइक चालक मोटरसाइकिल में वेल्डिंग करा रहा था, तभी अचानक उसमें आग लग गई और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानदार व बाइक चालक ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई लेकिन तब तक बाइक खाक हो चुकी थी।
यह भी देखें : दीवार ढहने से तीन लोगों की हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिली, कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जा चुका
होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट का धंधा रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम कायमगंज कस्बे में जांच-पड़ताल करने पहुंची। टीम को देखकर कई दुकानदार अपने शटर बंद कर गायब हो गए। खाद्य सुरक्षा टीम ने कई दुकानदारों के यहां से छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। कायमगंज क्षेत्र में लंबे अरसे से मिलावट खोरी का गोरखधंधा चल रहा है। त्यौहार के मौके पर यह और बढ़ जाता है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बाजार में सैंपल लेने के लिए निकली हुई है।
यह भी देखें : महिलाओं समेत सात लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास
राज्य स्तरीय निगरानी समिति कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ समाज कल्याण विभाग की सदस्य पूजा बाल्मिक नगर पंचायत कमालगंज में निरीक्षण करने पहुंची। निगरानी समिति के सदस्य को नगर पंचायत में कई मामलों को लेकर समीक्षा बैठक करनी थी इसके लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ था। बोल जारी होने के बावजूद भी नगर पंचायत कमालगंज में किसी भी अधिकारी ने पहुंचना जरूरी नहीं समझा। कमालगंज के अधिशासी अधिकारी ने ट्रेनिंग पर होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। निगरानी समिति के सदस्य सफाई कर्मियों से चर्चा कर वापस लौट गईं। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी के उपस्थित न होने को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।