Tejas khabar

ट्रैक्टर से सड़क जोतने के दौरान आरोपियों ने जान से मारने व जेल कटवाने की दी धमकी

ट्रैक्टर से सड़क जोतने के दौरान आरोपियों ने जान से मारने व जेल कटवाने की दी धमकी

महिला संगठन की अध्यक्ष आरती देवी ने बताया कि मुहल्ले से निकलने के लिए 40 साल पुरानी सड़क है। जिसे गांव के कुछ लोगों ने जोत कर अपने खेल में मिला लिया है। इससे मुहल्ले के 70 लोगों के सामने निकलने की परेशानी हो गई है।

गुरुवार सुबह आरोपितों द्वारा ट्रैक्टर से सड़क जोतने के दौरान उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने जान से मारने व जेल काटने की धमकी दी। तहरीर मिलने पर उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे चल रहे ट्रैक्टरों को रुकवाया। थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

Exit mobile version