आखिर कब होंगी सड़क की मरम्मत

औरैया

आखिर कब होंगी सड़क की मरम्मत

By

December 02, 2022

कंचौसी  – 15नवम्वर के बाद तीस नवंबर की डेट शासन द्वारा सड़क मरम्मत की दी गई। लेकिन लास्ट डेट तक भी ग्रामीण इलाके की सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। जिससे लोग दुश्वारियां झेलने को विवश है। सहार ब्लाक के घसा पुरवा ढिकियापुर संपर्क मार्ग की हालत एक दशक से अधिक समय से भी जर्जर पड़ी है। बोल्डर ऊखड जाने से बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिस पर राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल भरा है।ढिकियापुर गांव में सौ मीटर सड़क तो कीचड़ और गंदगी सराबोर है। जहां जलनिकासी न होने पर सड़क पर दो दो फुट गंदा पानी भरा है। जहां स्कूली बच्चे और दिव्यांग लोगों को भरे कीचड़ से निकलना पड़ा रहा। यहां सिस्टम की लापरवाही से न तो सड़क मरम्मत ही की गई न हीं जलभराव खत्म करने को नाली का निर्माण कराया गया है। क्षेत्रीय जनता ने समस्या के निराकरण के लिए पी डब्लू डी अधिकारियों ,जिला मुख्यालय से लेकर तहसील प्रशासन तक ने गुहार लगाई लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिससे ग्रामीण आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं।

यह भी देखें: २० हजार रूपये की पकड़ा दी फर्जी चेक , पीड़ित ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

उधर रसूलाबाद -लहरापुर-औरैया वाया कंचौसी मुख्य मार्ग पर कंचौसी रेलवे क्रासिंग और प्लास्टिक सिटी में सालों से गड्डे सड़क की शोभा बढ़ा रहे। यही हाल कंचौसी-समाधान पुरवा, कंचौसी दिबियापुर कैनाल पटरी मार्ग का है। जहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और पालीटेक्निक कालेज जैसे संस्थान स्थित है फिर भी सड़क मरम्मत नहीं हुई। आखिर में पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा सड़क मरम्मत की दी गई दोनों डेट लाइन तो निकल गई । लेकिन यहां अभी तक सड़क मरम्मत का कोई काम शुरू ही नहीं हुआ। इस संबंध में पी डब्लू डी के अवर अभियंता अवध नारायण ने बताया कि घसा पुरवा मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है शासन से बजट मिलने पर सड़क का निर्माण कराया जायेगा।