- अभी तक गिरफ्तारी न होने से लोगो में बढ़ रही नाराजगी
- ब्राह्मण समाज औऱ पत्रकारों के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी
औरैया। कोतवाली औरैया में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रार्थिनी मुहल्ला गुरुहाई थाना व जिला- औरैया ने बताया कि मेरे पिता का मकान मुहल्ला गुरुहाई में स्थित है। जिस मकान को जबरन तथाकथित वकील मो0 हाशिम पुत्र लियाकतउद्दीन निवासी- मु० तकिया, सत्ती तालाब थाना व जिला –औरैया खरीदना चाहता है और अपनी दंबगई व अपने अधिवक्ता होने की धौस दिखाकर मकान पर कब्जा करने पर आमादा है। हाशिम का भाई बॉबी उर्फ बसीम मेरे मकान मे दुकान किये है। जिसका किराया भी पिछले दस माह से नही दिया है।
यह भी देखें : भाग्यनगर बीईओ को दी गयी भावुक विदाई
बीते 27 जून को समय करीब 10:30 बजे सुबह मै अपने घर पर मौजूद थी। तभी उक्त बॉबी उर्फ बसीम, टीपू सुल्तान, लईक अहमद उर्फ मीनू व तथाकथित वकील, मुहम्मद हाशिम पुत्रगण लियाकतउद्दीन निवासीगण तकिया सत्ती तालाब औरैया, जिला – औरैया व तीन व्यक्ति नाम व पता अज्ञात मेरे घर मे घुस आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए बोले कि साली तू और तेरा बाप पत्रकारो को बहुत बयान देने लगे है। आज तुझे अकल सिखाते है और बुरी नियत से मुझे दबोच लिया और हाशिम बोला कि इस साली के कपडे फाड कर घर से बाहर खींच कर बेइज्जत कर दो। ताकि मुँह दिखाने लायक न बचे तभी इसका बाप मुझे मकान बेचकर यहाँ से भागेगा।
यह भी देखें : बारात में हुड़दंग से मना करने पर मारपीट कर घायल किया
इतने में बॉबी उर्फ बसीम व टीपू सुल्तान ने मेरा पहना हुआ कुर्ता फाड दिया और मेरे साथ अश्लील हरकते करते हुए छेडछाड करने लगे तथा मुझे मारते पीटते हुए घर से बाहर खींचने का प्रयास करने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर मेरे पिता तथा आस-पास के कई लोग आ गये। जिस पर विपक्षी गण यह धमकी देते हुए भाग गये कि अगर तुम लोगो ने यह मकान मुझको नही बेचा तो किसी गम्भीर प्रवृत्ति के मुकदमे मे फंसाकर तुम दोनो को जेल भिजवा देंगे। विपक्षीगण उपरोक्त जन बल व धन बल मे बडे चढे लोग है और लोगो को डरा धमका कर उनकी सम्पत्तियो पर जबरन कब्जा कर लेते है।
यह भी देखें : बाइक सवार लुटेरों ने महिला के जेवर व रुपये लूटे
पुलिस ने तथाकथित वकील व उसके भाई समेत 4 नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 147,452,323,504,,354,388 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है । तथाकथित वकील हासिम का एक समाज वर्ग एवं पत्रकार व सम्मानित वकीलों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का सोशल मीडिया में वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है ,वीडियो सुनकर लोग तरह तरह की बात करते नजर आ रहे है । इस तथाकथित वकील पर छेड़खानी व हत्या के प्रयास जैसे मुकदमा दर्ज हैं।यह वकील यह बताने की कोशिश कर रहा है कई नामी-गिरामी पत्रकार हमारे यहां तलवे चाटने आते हैं।समाज में नफरत और आतंक फैलाने वाला वकालत के नाम पर दलाली करने वाला आरोपी हासिम कब होगा गिरफ्तार ।