पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव आशा पुरवा में शराबी पति ने पत्नी से रुपये मांगे तो पत्नी ने रुपये देने से मना कर दिया जिस पर दोनों में झगड़ा हुआ । गुस्से में आये शराबी पति ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव आशा पुरवा निवासी गेंदा लाल का 36 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार गुरुवार की रात्रि शराब पीकर घर पर आया और अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगने लगा तो पत्नी प्रीति व उसकी माँ ने उसे पैसे देने के लिये मना कर दिया |
यह भी देखें : निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज की सीढ़ियों से गिरकर महिला मजदूर की मौत
इस बात को लेकर वह झगड़ा करने लगा और गुस्से में अपने कमरे में चला गया और कमरा अंदर से बंद करके साड़ी से फंदा लगाकर फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सुबह परिजनों ने जब दरवाजा खोलाना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला किसी तरह दरवाजे को खोला गया तो देखा वह फाँसी पर झूल रहा था। यह देख घर मे चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये । किसी ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुचे सीओ अजीतमल भरत पासवान ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में सीओ भरत पासवान ने बताया कि पता चला है कि मृतक शराब पीकर आया था पत्नी से पैसे मांगे तो उसने पेसे नही नहीं दिये तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।