Tejas khabar

निजी अस्पतालों की खबर लेने निकली टीम तो डॉक्टर स्टाफ गायब गेट पर मिला ताला, सीज हुए 3 अस्पताल

निजी अस्पतालों की खबर लेने निकली टीम तो डॉक्टर स्टाफ गायब गेट पर मिला ताला, सीज हुए 3 अस्पताल
निजी अस्पतालों की खबर लेने निकली टीम तो डॉक्टर स्टाफ गायब गेट पर मिला ताला, सीज हुए 3 अस्पताल

फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत की घटना होने तथा निजी अस्पतालों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यापक अभियान चलाया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के कायमगंज कस्बे में निजी अस्पतालों की पड़ताल करने निकली दो कई अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ कर्मी अस्पताल के गेट पर ताला लगाकर गायब हो गए। इस पर तीन अस्पतालों को सील कर दिया गया। कई अन्य अस्पतालों में भी अभिलेखों की वा डॉक्टर स्टाफ आदि की जांच पड़ताल की गई। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।

यह भी देखें : आईजी ने नवीन चौकी का उद्घाटन चौकी इंचार्ज से करवाया

बताने की कायमगंज में तहसील पुलिया पुल गालिब के पास स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में कस्बा अलीगंज की एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी ।महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने यहां भर्ती कराया था। महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तथा अस्पताल के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉक्टर सुभाष चंद्रा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ अनुराग वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कृष्णा हॉस्पिटल सहित अन्य अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की जांच के आदेश दिए थे।

यह भी देखें : सपा नेता के अवैध गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कृष्णा हॉस्पिटल को सील कर दिया यहां 3 भूत अस्पताल में ताले लटकते मिले थे। पास में ही स्थित एक अन्य परी हॉस्पिटल में टीम ने अस्पताल से संबंधित अभिलेख मांगे पर अस्पताल संचालक किसी भी तरह के अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। टीम ने घोर अनियमितता मानते हुए परी हॉस्पिटल को भी सील कर दिया। सृष्टि हॉस्पिटल पर टीम पहुंची तो यहां भी अस्पताल के संचालक, मालिक, डॉक्टर अन्य स्टाफ के लोग गायब थे और अस्पताल में ताला लटक रहा था। इस अस्पताल को भी सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया और ज्यादातर लोग अपने शटर और गेट बंद कर मौके से निकल लिए।

Exit mobile version