Home » प्रेमी के परिजन ने किया इंकार तो प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, मंदिर में हुई शादी

प्रेमी के परिजन ने किया इंकार तो प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, मंदिर में हुई शादी

by tejaskhabar
प्रेमी के परिजन ने किया इंकार तो प्रेमिका ने बुलाई पुलिस, मंदिर में हुई शादी

गुजरात के अहमदाबाद में दोनों के बीच हुए थे संबंध

अयाना। थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजन के रिश्ता लेकर आई प्रेमिका को प्रेमी के परिजन ने शादी करवाने से इंकार कर दिया। इसपर प्रेमिका ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजी करवाकर पास के ही ​शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया है। अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गुजरात के अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। सात माह पहले वहीं पर उसके संबंध औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हो गए। शुक्रवार को युवती परिजन के साथ रिश्ता लेकर युवक के घर पहुंच गई।

यह भी देखें : दो गांवों में बड़ी संख्या में महिलाएं दुगुना होने के लालच में हुई ठगी का शिकार

प्रेमी के परिजन द्वारा शादी करवाने से इंकार कर देने पर दोनों पक्षों के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसी बीच प्रेमिका ने 112 पर फोन कर पुलिस बुलवा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर शादी के लिए रजामंद किया। इसके बाद पुलिस के सामने दोनों ने पास के ​शिव मंदिर में विवाह कर लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका बालिग होने के चलते अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। दोनों के परिजन के राजी हो जाने पर उनका विवाह करवा दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News