Home » अंग्रेजों ने शिक्षक को स्कूल से निकाला तो गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ ने खोल दिया था स्कूल जो आगे चलकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी का आधार बना

अंग्रेजों ने शिक्षक को स्कूल से निकाला तो गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ ने खोल दिया था स्कूल जो आगे चलकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी का आधार बना

by
अंग्रेजों ने शिक्षक को स्कूल से निकाला तो गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ ने खोल दिया था स्कूल जो आगे चलकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी का आधार बना
अंग्रेजों ने शिक्षक को स्कूल से निकाला तो गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ ने खोल दिया था स्कूल जो आगे चलकर गोरखपुर यूनिवर्सिटी का आधार बना
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के दादा गुरु थे महंत दिग्विजयनाथ
  • कोविंद दूसरी बार बनेंगे गोरक्षपीठ की शिक्षा सेवा के साक्षी

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार 28 अगस्त को गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण के मौके पर एक बार फिर गोरक्षपीठ के ‘शिक्षा के जरिए सेवा’ की भावना के साक्षी बनेंगे।

राष्ट्रपति शनिवार को महायोगी गुरु गोरक्षनाथ उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे। इससे पहले श्री कोविंद गोरक्षपीठ के बुलावे पर 10 दिसंबर 2018 को गोरक्षधरा पर आ चुके हैं। तब वह गोरखनाथ मंदिर के संचालन में सेवारत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। राष्ट्रपति ने तब गोरखपुर को नॉलेज सिटी बनाने का आह्वान किया था। इस बार जब वह आएंगे तो अपने आह्वान को आसमान छूता देख प्रफुल्लित भी होंगे।

यह भी देखें : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

स्वतंत्रता, शिक्षा आंदोलन से गोरखपुर मंदिर का पुराना नाता

पूर्वांचल में स्वतंत्रता और शिक्षा के आंदोलन से गोरखनाथ मंदिर का पुराना नाता रहा है। 1885 में गोरक्षपीठ के महंत गोपालनाथ थे। अंग्रेजों के खिलाफ जनता को भड़काने के आरोप में वह गिरफ्तार हुए थे जिन्हे छुड़ाने के लिए उनके शिष्य जोधपुर के राजा ने अंग्रेजों से बात की, लेकिन अंग्रेज नहीं माने। फिर तत्कालीन नेपाल नरेश ने हस्तक्षेप किया। गोरखपुर में गोरखा रेजीमेंट थी। गोरखा रेजीमेंट ने ब्रिटिश हुकूमत को चेतावनी दी कि अगर उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा तो विद्रोह कर देंगे। तब जाकर गोपालनाथ को छोड़ा गया।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गोरक्षपीठ पर लगातार यह आरोप लगते रहे कि यहां क्रांतिकारियों को, अंग्रेजों का विरोध करने वाले लोगों को शरण और सहयोग मिलता है। 1922 में तत्कालीन महंत दिग्विजयनाथ को चौरीचौरा घटना के लिए गिरफ्तार किया गया था। उच्च स्तर पर हस्तक्षेप के बाद उन्हें रिहा किया गया। मुख्यमंत्री और मौजूदा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ दासता से मुक्ति व सामाजिक विकास के लिए शिक्षा को सबसे सशक्त माध्यम मानते थे।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान से हजारों किसानों को मिलेगी राहत, जानिए किन्हें होगा फायदा

इसी ध्येय से उन्होंने 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का गठन कर किराए के एक कमरे में पहली शिक्षण संस्था की स्थापना की। इसके पीछे एक कहानी भी है। उनके एक शिक्षक को अंग्रेजों ने स्कूल से निकाल दिया था। यह बात जब दिग्विजयनाथ को पता चली तो उन्होंने शिक्षक के सम्मान के लिए महाराणा प्रताप के नाम पर स्कूल खोला। बाद में यही महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के रूप में विकसित हुआ। आज भी इसमें करीब 5000 छात्र हैं। 1949-50 में महाराणा प्रताप डिग्री कालेज की स्थापना महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् का अगला पड़ाव था जो बाद में गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना का स्तम्भ बना।

तत्पश्चात महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् ने ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ के नाम से वर्तमान दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना की। आज गोरखनाथ मंदिर से तकरीबन 50 सामान्य शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, छात्रावास और चिकित्सा संस्थाएं कार्य कर रही हैं। इन सभी में करीब 50,000 बच्चे हैं। 5000 से अधिक शिक्षक और अन्य कर्मचारी हैं। गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय जिसका लोकार्पण करने राष्ट्रपति आ रहे हैं, यह गोरखनाथ मंदिर का नया शैक्षिक पड़ाव है।

यह भी देखें : उद्यमियों के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे-अभिमन्यु गुप्ता

गोरखपुर विश्वविद्यालय के पीछे गोरक्ष पीठ की महती भूमिका

गोरखपुर के मौजूदा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे भी गोरक्षपीठ की महती भूमिका रही है। 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद गोरखपुर शहर के मानिंद लोग दिग्विजयनाथ के पास आए और उन्होंने गोरखपुर में एक विश्वविद्यालय स्थापना कराने का अनुरोध किया। दिग्विजयनाथ इन लोगों को लेकर तत्कालीन अंतरिम मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत से मिले लेकिन पंत ने सरकारी खजाना खाली होने की बात की। श्री पंत ने कहा कि विश्वविद्यालय वहां खुलेगा जहां लोग 50 लाख रुपए की राशि या उतने की प्रॉपर्टी का सहयोग करेंगे।

उस समय गोरखपुर में दो कॉलेज थे महाराणा प्रताप कॉलेज और सेंट एंड्रयूज कॉलेज। सेंट एंड्रयूज कॉलेज चर्च चलाती थी। यह तय हुआ कि इन दोनों कॉलेजों की संपत्ति 50 लाख रुपए से अधिक की है। इन्हें सरकार को देकर विश्वविद्यालय की स्थापना कराई जा सकती है। लेकिन, संविधान के नए नियमों के अनुसार अल्पसंख्यक संस्थानों में हस्तक्षेप का अधिकार सरकार को नहीं रहा। इस नियम के आने के बाद चर्च मुकर गया लेकिन गोरक्षपीठ को जनमानस की शैक्षिक प्रगति की चिंता थी। लिहाजा महंत दिग्विजयनाथ ने विश्वविद्यालय बनाने के लिए महाराणा प्रताप महाविद्यालय को दान में दिया। 1958 में सरकार और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के बीच एग्रीमेंट हुआ और फिर विश्वविद्यालय का मार्ग प्रशस्त हुआ था। शिक्षा और स्वतंत्रता के प्रति उसी जुड़ाव को बढ़ाते हुए गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरक्षपीठ का नया कदम है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News