Home » जब चिंता देवी की चिंता को मिनटों में दूर किया स्मृति ईरानी ने

जब चिंता देवी की चिंता को मिनटों में दूर किया स्मृति ईरानी ने

by
जब चिंता देवी की चिंता को मिनटों में दूर किया स्मृति ईरानी ने

जब चिंता देवी की चिंता को मिनटों में दूर किया स्मृति ईरानी ने

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दौरे पर आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पैसे के अभाव में बेटी की शादी पर मंडराते संकट से घिरीं चिंता देवी की समस्या का तत्काल समाधान करा दिया। ईरानी से मंगलवार को मिलकर चिंता देवी ने बताया कि 15 जून को उनकी बेटी की शादी, पैसे के अभाव में खतरे में पड़ गयी है, जबकि डाकघर में उनके पैसे जमा है लेकिन मिल नहीं रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने डाक विभाग के अफसरों को तलब कर लिया। नतीजा यह हुआ कि देर शाम तक चिंता देवी और उनकी दो बेटियों के नाम 7,01,010 रुपये के तीन चेक मिल गये।

यह भी देखें : ताप लहरी से झुलसा उत्तर प्रदेश,राहत के आसार नहीं

चेक मिलते ही चिंतामुक्त हुयी चिंता देवी ने केंद्रीय मंत्री को आर्शीवाद देते हुए कहा कि अब उनकी बेटी की शादी आसानी से हो जायेगी और बेटी के दिवंगत पिता की आत्मा को शांति मिल सकेगी। ईरानी, आज वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन जब भीमनगर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्वच्छता अभियान में भाग लेने पहुंची ,तो चिंता देवी को उनके आने की जानकारी हुई। चिंता देवी भी स्वच्छता अभियान स्थल पर पहुंची और वहां उपस्थित स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव से अपनी मुसीबत बताते हुए मंत्री जी से मिलवाने का अनुरोध किया।

यह भी देखें : इटावा सफारी पार्क में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ फंसा जाल में

भाजपा नेताओं ने अविलंब चिंता देवी की मुलाकात ईरानी से करायी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि उनके दिवंगत पति ने डाकखाने में बेटियों के नाम पैसा जमा किये थे। डाकखाने में हुए घोटाले के कारण पैसा नहीं मिल पा रहा है। इसी चिंता में पति की एक साल पहले मौत हो गयी। उन्होंने पैसे निकलवाने का आग्रह किया, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने चिंता देवी के साथ डाकघर चलने की बात कही। लेकिन, उन्हें उस समय डाकघर बंद होने की जानकारी दी गयी। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव को निर्देश दिया कि पोस्ट आॅफिस खुलते ही महिला को वहां ले जाकर रुपये निकलवाने में मदद करें। कोई दिक्कत होगी तो वह खुद पोस्ट आॅफिस पहुंचेंगी।

यह भी देखें : कानपुर हिंसा में पीएफआई के 3 सदस्य समेत 54 आरोपी गिरफ्तार

डाकघर खुलने पर जब पार्षद उक्त महिला को लेकर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी फाइल नहीं मिल रही है। इसकी जानकारी मिलने पर महानगर के भाजपा महामंत्री नवीन कपूर ने डाक अधीक्षक सीपी तिवारी से बात की तो टालमटोल करते हुए कहा कि काम होने में 15 दिन लगेगा। इस पर ईरानी ने खुद डाक अधीक्षक से बात की तो उसने उनको भी पुराना जवाब दे दिया। इस पर सख्त तेवर अपनाते हुए ईरानी ने केंद्रीय राज्यमंत्री (डाक) देवी सिंह चौहान को फोन किया और पूरी घटना बतायी। तब जाकर चौहान ने तिवारी को निशाने पर लिया और उसने आनन फानन में चिंता देवी के चेक बनाकर दे दिये। डाक विभाग ने चिंता देवी और उनकी दो पुत्रियों, नीतू भारती व कल्पना भारती के नाम क्रमश: 27235 रुपये, 158960 रुपये तथा 514815 रुपये का चेक बनाकर उपलब्ध करा दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News