Tejas khabar

जब पुलिस ने कोतवाली में सपाइयों को किया नजरबन्द

बिधूना: आठ दिसंबर को किसानों के आंदोलन के समर्थन में सपाइयों द्वारा सोमवार को एकत्र होकर आंदोलन की रणनीति बनाये जाने के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने दो दर्जन से अधिक सपाइयों को कोतवाली में नजरबंद कर लिया गया| इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि किसी भी तरह की शांति भंग की आशंका को देखते हुए सपाइयों को कोतवाली में नजरबंद रखा गया है| कहा किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था में खलल न डाले जाने के आश्वासन पर छोड़ दिया गया है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी दिनेश वर्मा गुड्डू, विधानसभा अध्यक्ष रामसनेही पाल, लकी यादव, दयाशंकर सक्सेना, शिवम यादव, सुरेंद्र यादव, सौरभ यादव आदि ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया।

कहा भाजपा सरकार किसानों की विरोधी है | इस अवसर पर पूर्व प्रधान अशोक वर्मा, नरेश यादव अभिषेक सेंगर, सत्याअहीर, राहुल सोनी, अरबाज मंसूरी, निर्मला सेंगर, सौरभ यादव, आफताब अली, राहुल स्वर्णकार ,गोपाल गुप्ता आदि सपाई नजरबंद रहे| नजरबन्द के दौरान कोतवाली में सपा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे दिनेश वर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।

Exit mobile version