Home » माँ ने शराब पीने से मना किया तो लगाई फाँसी

माँ ने शराब पीने से मना किया तो लगाई फाँसी

by
माँ ने शराब पीने से मना किया तो लगाई फाँसी

माँ ने शराब पीने से मना किया तो लगाई फाँसी

  • थाना क्षेत्र के गांव रामनगर भैसोल की घटना

फफूंद। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में शराब पीकर आये पुत्र को माँ ने डाट कर कहा कि शराब न पिया करो इसी बात से नाराज होकर उसने गांव के बाहर स्थित नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात्रि परिजनों के तलाशने पर जानकारी हुई तब पुलिस को सूचना दी गयी । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव रामनगर भैसोल निवासी 17 वर्षीय राहुल दोहरे पुत्र स्व मोहर सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

यह भी देखें : गोवंश की चिकित्सा सुविधा में ना हो कमी- जिलाधिकारी

मंगलवार को राहुल मजदूरी करके शाम को जब घर आया तो वह शराब पीकर आया था । जिस पर उसकी माँ राकेश कुमारी ने उसे डांटते हुई शराब पीने से मना किया और वह खाना लेने चली गई। माँ की डांट से नाराज होकर राहुल घर से चला गया माँ जब खाना लेकर आई तो वह वहां नहीं था। उन्होंने तलाशा लेकिन कुछ भी पता नहीं चला । गांव वालों ने रात्रि में गांव के बाहर रोड के किनारे पर स्थित नीम के पेड़ पर फंदे से राहुल को झूलता देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।

यह भी देखें : जिले में 30 को फिर से लगेगी ‘पोषण पाठशाला’

जानकारी होते ही मौके पर परिजन पहुंच गये जिनका रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने चार भाइयो व एक बहन में सबसे बड़ा था । राहुल 17 वर्षीय, रोहित 15 वर्षीय, बाबू 14 वर्षीय, पारुल 11 वर्ष, आकाश 8 वर्ष व कृष्णा 6 वर्ष में सबसे बड़ा था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News