इटावा। स्टेट लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली इटावा जिले की पहली बास्केटबॉल बालिका टीम का स्वागत सम्मान किया गया। इस टीम के निरंतर आगे बढ़ने और इटावा का नाम रोशन करने का आशीर्वाद भी दिया गया। यहां मानिकपुर मोड पर स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समारोह में प्रबंधक डॉ कैलाश यादव ने बालिका टीम के साथ ही उनके कोच तथा शिक्षक को भी सम्मानित किया। उन्होंने स्टेट लेवल टूर्नामेंट में इटावा की ओर से प्रतिभाग करने पर बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने इन खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा खेलकूद जीवन के लिए जरूरी है खेलकूद को जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। इसके साथ ही वर्तमान समय में खेलों में प्रतिभा दिखाने की पर्याप्त अवसर हैं ।
यह भी देखें: 11 जुलाई को मनाया जाएगा परिवार नियोजन परामर्श दिवस
यह भी देखें: कोचिंग सेंटर के बाहर हो विशेष पुलिस बंदोबस्त
छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। प्रबंधक डॉ कैलाश यादव ने कहा छात्र-छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं जरूरत इस बात की है कि उनकी प्रतिभा को निखारा जाए। इन बालिकाओं ने स्टेट लेवल टूर्नामेंट में इटावा का प्रतिनिधित्व किया है आने वाले समय में यह और आगे जाएं, उनका पूरा सहयोग और आशीर्वाद इस टीम के साथ है। एच एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन प्रताप सिंह तथा सेवानिवृत्त कमांडेंट सुरेश चंद यादव ने सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में बास्केटबॉल टीम के कोच कुलदीप सिंह, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक जेके राव तथा टीम की कप्तान मानसी सक्सेना के साथ साक्षी सिंह युवना तिवारी, अन्वी सिंह, आदिति सिंह व भूमि को सम्मानित किया गया। टीम के कोच तथा सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि आने वाले टूर्नामेंट में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस टीम ने पिछले महीने मेरठ में हुए स्टेट लेवल टूर्नामेंट में इटावा का प्रतिनिधित्व किया था यह इटावा पहली टीम है जो स्टेट लेवल टूर्नामेंट में गई है।