Tejas khabar

फिल्मों को बायकॉट किये जाने पर हम सबने चुप रहकर गलती की : अर्जुन कपूर

फिल्मों को बायकॉट किये जाने पर हम सबने चुप रहकर गलती की : अर्जुन कपूर

फिल्मों को बायकॉट किये जाने पर हम सबने चुप रहकर गलती की : अर्जुन कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने को लेकर कहा है कि इस मामले में हम सबने चुप रहकर गलती की है और इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है। अर्जुन कपूर ने कहा, “ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा फिल्मों को बायकॉट किये जाने के मामले में हम सबने इस बारे में चुप रहकर गलती की है। जब सब इस पर चुप रहकर अपनी डिग्निटी बना रहे थे, तब लोग इसका फायदा उठाने लगे।

यह भी देखें: ‘तारिक’ में काम करेंगे जॉन अब्राहम

इंडस्ट्री में लोग सोच रहे हैं कि उनका काम उनके लिए बोलेगा। हालांकि अब ट्रोलर्स ने इसे अपनी आदत बना ली है।” अर्जुन कपूर ने कहा, “अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालांकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।”

यह भी देखें: सलमान की फिल्म एक था टाइगर के प्रदर्शन के 10 साल पूरे, अहमदाबाद में सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक आर्यन

Exit mobile version