औरैया। गिरफ्तारी अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली औरैया के उ0नि0 नरेंद्र कुमार द्वारा गस्त के दौरान वारंटी अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी निगढा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त संबंधित धारा 125(3) सीआरपीसी मे थाना बेवर जिला मैनपुरी को गैर जमानती वारंटी था । कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त लवी शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी गायत्री नगर जालौन चौराहा के पास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
यह भी देखें : मृतक कर्मचारियों के घर जाकर दी गई सहायता राशि
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कोतवाली औरैया के उ0नि0 प्रवीण कुमार द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त चिंकी वर्मा पुत्र राम बिहारी निवासी हलवाई खाना थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक सट्टा पर्चा, पेन व नगदी 830 रुपये बरामद कर मु0अ0स0 506/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव की बाइक रैली फफूंद स्टेशन पहुंची
थाना फफूँद के उ0नि0 सुरेश चंद्र द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त जावेद उर्फ गुड्डू पुत्र अमीनुद्दीन निवासी मोहल्ला भराव थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक सट्टा पर्चा, पेन व नगदी 5270 रुपये बरामद कर मु0अ0स0 135/22 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 15 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।