औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशन में थाना बिधूना के उ0नि0 हेमंत कुमार वारंटी अभियुक्त आनंद मिश्रा पुत्र जागेश्वर मिश्रा निवासी अछल्दा रोड कस्बा व थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 279/337/338/427 आईपीसी में वारंटी था। थाना बिधूना के उ0नि0 तन्मय चौधरी ने वारंटी अभियुक्त सत्य वीर पुत्र साहब सिंह निवासी कुंवरपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
यह भी देखें : बारूद की दुकानें मानक विहीन देख भड़के एसडीएम
अभियुक्त संबंधित धारा 325/323/504 आईपीसी में वारंटी था। थाना फफूँद के उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा अभियुक्त प्रीतम सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी बनका पुरवा थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 अदद क्वार्टर देशी नाजायज शराब बरामद हुये। उधर जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 5 व्यक्तियों का चालान किया गया।