औरैया। रविवार को थाना ऐरवाकटरा के उ0नि0 रामसेवक द्वारा वारंटी अभियुक्त राधेश्याम पुत्र बिहारीलाल निवासी रूपपुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 135 विद्युत अधिनियम संबंधित थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया में वारंटी था। थाना ऐरवकटरा के उ0नि0 रामसेवक द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त जितेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ नीतू पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी नगला वैश्य को मय एक अदद चोरी के पीतल के घण्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी देखें : संकुल स्तरीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ
थाना अजीतमल के उ0नि0 गंगादास गौतम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वाछित अभियुक्तगण कौस्तव तिवारी उर्फ बउआ तिवारी पुत्र शिव कांत तिवारी निवासी अशोकनगर थाना अजीतमल ,अंकित तिवारी उर्फ वैभव तिवारी पुत्र विवेक कुमार निवासी राजीव नगर थाना अजीतमल,दिलीप राजपूत पुत्र सुरेंद्र राजपूत निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 147/148/149/324/325/392/307 भादवि0 व 3(2)5 SC/ST एक्ट में वाछित थे । कोतवाली औरैया उ0नि0 अरूण कुमार द्विवेदी द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वाछित अभियुक्तगण अरुण कुमार पुत्र पुत्तू लाल ,राजराय पुत्र अरुण कुमार व अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार निवासीगण आनेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। धारा 498A/323/304B भादवि0 व 3/4 DP एक्ट में वाछित थे ।जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151सीआरपीसी के तहत 15 व्यक्तियों का चालान किया।