तेजस ख़बर

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग धाराओं में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग धाराओं में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग अलग धाराओं में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया । गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशन में थाना कुदरकोट से मु0अ0सं0 46/2024 धारा 363/366/376 भादवि0 , ¾ पॉक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के वाँछित अभियुक्त सचिन शाक्य पुत्र सरनाम सिंह शाक्य निवासी ग्राम सिरसा थाना बसरेहर जनपद इटावा को उ0नि0 अवधेश तिवारी ने व थाना सहायल से एक वारंटी छुन्ना पुत्र घासीराम निवासी ग्राम पूर्वा क्षमा थाना सहायल सम्बन्धित मु0नं0 202/23 अ0सं0 116 /22 धारा 295 भादवि0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय औरैया भेजा गया ।

यह भी देखें : सभासदों ने थोक सब्जी मंडी सिफ्ट करने के लिए दिया ज्ञापन

गिऱफ्तारी थाना प्रभारीअमर बहादुर सिंह द्वारा की गई । थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त शिव कुमार पुत्र लालाराम दोहरे निवासी ग्राम मड़ैया पुर्वा फकीरे थाना सहायल को दयालपुर ओवर ब्रिज के नीचे थाना कोतवाली जनपद औरैया से मय एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शिव कुमार उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट के वाद संख्या D202403050000010 धारा 3(1) उ0प्र0 गुन्डा नियन्त्रण अधि0 1970 बीते 27 फरवरी 2024 से जिला की सीमाओं से 6 माह के लिये निष्कासित किया गया था।

यह भी देखें : प्रियंका ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति व्यक्त किया आभार

अभियुक्त से भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब डीएम साहब द्वारा लगभग तीन महीने पहले मुझे जिला बदर किया गया था परन्तु अपने काम से मै यहाँ आ गया था और मेरे खिलाफ थाना सहायल के मुकदमे मे न्यायालय से वारण्ट भी निकला हुआ है जिस कारण मैं पकडे जाने के भय से भागने का प्रयास कर रहा था अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व स्पलेन्डर प्लस मोटर साइकिल नम्वर UP 79AA 9936 बरामद हुईं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी ,उ0नि0 तन्मय चौधरी ,उ0नि0 हेमन्त कुमार ,हे0का0 विनय कुमार ,का0 गौरव कुमार थाना कोतवाली औरैया है।

Exit mobile version