औरैया। सहार थाने के उ0नि0 शम्भू दयाल मय हमराह ने गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त महेन्द्र उर्फ नितिश प्रताप सिंह पुत्र रामदास , दीपक कुमार पुत्र फूलचन्द्र निखिल कुमार पुत्र राजेन्द्र कठेरिया निवासी सहार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 307/323/504/506/427 भादवि में वांछित थे ।
यह भी देखें : औरैया पुलिस के अभेद्ध सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम प्रधान/बीडीसी के उप चुनाव निर्वाचन सकुशल सम्पन्न
कोतवली औरैया के उ0नि0 विनोद कुमार सचान ने वांछित अभियुक्त भागीरथ पुत्र राम प्रताप निवासी 21 /एम एल लादू वाला थाना लालगढ़ जनपद श्री गंगानगर राजस्थान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 363/366 आईपीसी में वांछित था । उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 10 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-