औरैया । थाना फफूंद पुलिस टीम द्वारा वारण्टी/वांछित/ अपराध के रोकथाम हेतु अभियुक्तगण के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीते 13 अप्रैल को वादिया शान्ती देवी उर्फ रानी पत्नी रामबाबू दोहरे निवासी फतेहपुर लखमी थाना फफूँद की नांवालिक पुत्री कुमारी नेहा उम्र करीब 15 वर्ष को अभियुक्त मनीष दोहरे पुत्र लक्ष्मण सिह निवासी पुर्वा दुज्जे थाना वेला जिला औरैया के द्वारा वहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप धारा 363/366/376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था |
मंगलवार को समय करीब 8.55 बजे सुबह मुखविर की सूचना पर उ0नि0 संजीव कुमार , का0-अजय कुमार ने थाना फफूंद क्षेत्र के अछल्दा चौराहा पाता वाईपास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रिमाण्ड हेतु सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया । अपहर्ता/पीडिता कुमारी नेहा उपरोक्त को 14 अप्रैल को बरामद किया जा चुका है । गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष गंगादास गौतम थाना फफूंद भी मौजूद रहे।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया । थाना अजीतमल में प्रतिबन्धित अंग्रेजी शराब बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम बनाम अभियुक्त टाटा 407 कन्टेनर नं0 UP 42 AT 5241 का चालाक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी विवेचना के क्रम में विवेचक द्वारा कन्टेनर नं0 UP 42 AT 5241 को तस्दीक किया गया तो कन्टेनर नं0 गलत पाया गया तथा कंटेनर के इंजन नं0 व चेचिस नं0 को मिटाया गया था इंजन नं0 व चेचिस नं0 को (Scientific Investigation) से रिकवर कराया गया |
यह भी देखें : पश्चिम की हवा से होगा भाजपा का सूपड़ा साफ: अखिलेश
जिसके फलस्वरुप वाहन संख्या HR69B5022 चेचिस नं0 MAT455055E8D08363 प्रकाश में आया है तत्पश्चात वाहन सं0 HR69B5022 के वास्तविक स्वामी के पते ग्राम मलिकपुर थाना मुरथल जनपद सोनीपत हरियाणा पहुँचकर वाहन स्वामिनी के पति निर्देश कुमार पुत्र बालकिशन व अन्य लोगों से की गयी जानकारी से वाहन स्वामी द्वारा वाहन संख्या HR69B5022,चेचिस नं0 MAT455055E8D08363 को बीते 8 जून 2022 को जरिये मुख्तयारनामा क्रेता विपिन त्यागी पुत्र श्री कृष्ण निवासी मलिकपुर थाना मुरथल जनपद सोनीपत हरियाणा को बिक्री किया गया था |
यह भी देखें : अक्षय यादव ने फिरोजाबाद सीट से किया नामांकन
वाहन स्वामिनी के पति एवं अन्य लोगों ने बताया कि उपरोक्त वाहन टाटा 407 नं0 HR69B5022,चेचिस नं0 MAT455055E8D08363 विपिन त्यागी उपरोक्त चालाता था निर्देश पुत्र बालकिशन उपरोक्त की निशादेही पर अभियुक्त विपिन त्यागी पुत्र श्रीकृष्ण उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम मलिकपुर थाना मुरथल जनपद सोनीपत हरियाणा को बीती शाम को बाबा कल्ली नाथ यूनियन ट्रान्सपोर्ट आफिस बगान थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है विवेचना प्रचलित है। चूंकि अभियुक्त विपिन त्यागी उपरोक्त द्वारा कंटेनर में कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा ब्रांण्ड की प्रतिबन्धित शराब का परिवहन किया जा रहा था जिससे मुकदमा उपरोक्त में धारा 420/467/468/471 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में.उ0नि ग्रीशचन्द,.हे0का0 रविकान्त रहे।