औरैया । पुलिस की एस0ओ0जी टीम व उ0नि0 सुधीर कुमार भारद्वाज मय हमराहीगण कोतवाली पुलिस ने बीते 13 सितम्बर की रात्रि कोतवाली के अन्तर्गत समरथपुर के एक घर में वीभत्स घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 695/2021 धारा 458/307 IPC में वांछित ₹10,000 के इनामिया बदमाश को रात्रिगस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल एक अभियुक्त जालौन चौराहा पर मौजूद है जो कही बाहर जाने की फिराक में है।
यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज निकलेगी मोटरसाइकिल रैली
मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर इनामिया व वांछित आरोपी रवि कुमार को सोमवार की दोपहर 2 बजे आवश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। घटना से सम्बन्धित एक अन्य अभियुक्त शिवपूजन को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।
पूंछताछ में गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार द्वारा बताया गया कि मैने गांव के ही शिवपूजन के कहने पर उसके साथियों के साथ समरथपुर में फौजी के घर चोरी करने के इरादे से घटना की थी। मारपीट में प्रयुक्त फन्टी, बल्ली व औजार शिवपूजन ने कहीं फेक दिया था शिवपूजन के दो अन्य साथी थे मै उनके बारे में नही जानता हूं कि वो कौन है।आरोपी का चालान माननीय न्यायालय में किया गया।
यह भी देखें : दहेज हत्त्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल