Home » यूपी में प्रतिदिन बढ़ रहा है संक्रमण, मरने वालों की संख्या में भी हो रही है वृद्धि

यूपी में प्रतिदिन बढ़ रहा है संक्रमण, मरने वालों की संख्या में भी हो रही है वृद्धि

by

लखनऊ। कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 अप्रैल को 24 घंटे में सूबे के 38,055 लोग इस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। वहीं 223 लोगों ने इसके चलते दम तोड़ दिया है। मृतकों की संख्या भी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जो चिंताजनक है जानकारी के अनुसार 23,231 लोग ऐसे भी रहे जो इस बीमारी को हराने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने में सफल रहे । गौरतलब है कि राज्य में अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,88,144 पहुंच चुकी है। वहीं 7,52,211 अब तक इस संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं। वहीं करीब 10959 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटों के आंकड़ाें को देखा जाए तो 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है। वहीं अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स जांचे गए हैं। कोरोना वैक्सीन की बात की जाए तो 96,79,557 लोगों को पहली और 19,43,675 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। वहीं एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं 199 लोगों ने इस संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया था। लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 संक्रमित सामने आए। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजधानीवासियों को बड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार अब प्राइवेट अस्पताल और लैब में भी कोरोना जांच होगी। इसके लिए कीमत तय कर दी गई है। लखनऊ की प्रभारी डीएम रोशन जैकब ने प्रमुख 24 अस्पतालों और निजी लैब को कोविड जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। इन सभी संस्थानों में लोग जाकर अब जांच करा सकेंगे। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार कोरोना जांच में 700 रुपए से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। वहीं घर पर जांच करानी हो तो इसके लिए 900 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News